Sunday, November 10, 2024
featured

Ek do teen गाने को लेकर जैकल‍िन फर्नांड‍िस के सपोर्ट में आए सलमान…

SI News Today

जैकल‍िन फर्नांड‍िस ने बेशक एक दो तीन के रीमिक्‍स के लिए बहुत मेहनत की है लेकिन बागी 2 के इस आइटम सॉन्‍ग को कई दर्शकों ने पसंद नहीं किया है। माधुरी दीक्ष‍ित पर फ‍िल्‍माए गए इस गाने की कोर‍ियोग्राफी की भी आलोचना हो रही है। वहीं तेजाब के डायरेक्‍टर को भी ये पसंद नहीं आया है और उन्‍होंने इसे सेक्‍ट एक्‍ट तक डाला है। उधर ओर‍िजनल गाने की कोरियोग्राफर सरोज खान भी इस गाने की प्रस्‍तुति से नाराज हैं और मेकर्स के ख‍िलाफ लीगल एक्‍शन तक लेने की सोच रही हैं।

बागी 2 में एक दो तीन गाने के नए वर्जन को देखने के बाद एन.चंद्रा का कहना है – मैं गाने के नए ट्रैक को देखकर हैरान हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने गाने के साथ क्या किया है। यह तो इमैजिनेशन से परे है और माधुरी दीक्षित के गाने को जैकलीन ने किया है! यह तो ऐसा है जैसे सेंट्रल पार्क से बॉटनिकल गार्डन चले गए। माधुरी ने ग्रेस और इनोसेंस के साथ डांस किया था। यह तो सेक्स एक्ट है।

अब इस व‍िवाद में नया ट्व‍िस्‍ट आ गया है। सलमान खान ने इस गाने को लेकर जैकल‍िन का सपोर्ट क‍िया है। सलमान ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो का लिंक साझा करते हुए सलमान ने लिखा,“मुझे ये गाना बेहद पसंद आया। जैकलीन ने सरोज जी के डांस स्टेप्स पर इस गाने के साथ पूरा न्याय किया है। माधुरी को मैच करना मुश्किल है। मुझे अच्छा लगता है यह देखकर कि जैकलिन और वरूण को हमारे गानों पर डांस करते और हमारे पुराने गानों को जिंदा रखते देखना शानदार है। मुझे गर्व महसूस हो रहा है। एंजॉय करो।”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाने के रिलीज होने के बाद सरोज खान ने एन.चंद्रा से मुलाकात की थी और गाने के बारे में बातचीत की थी। एन चंद्रा ने दावा किया कि वे इस तरह के किसी ट्रैक से अनजान थे। बताया जा रहा है कि सरोज खान ने एन.चंद्रा से एक दो तीन… के नए वर्जन के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात भी कही है। तेजाब फिल्म के डायरेक्टर का कहना है कि सरोज खान और वह जल्द ही एक्शन लेंगे।

बता दें क‍ि सलमान खान और जैकल‍िन फिल्म ‘रेस 3’में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फ‍िल्‍म के ल‍िए सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। सलमान खान ने खुद अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर लुक जारी क‍िया था।

SI News Today

Leave a Reply