सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिज फिल्म ‘रेस 3’ के लिए बचे हुए हिस्से की शूटिंग का काम पूरा करने में लगे हुए हैं. अब इस फिल्म के लिए एक स्पेशल रोमांटिक सॉन्ग को शूट करने के लिए सलमान और जैकलीन अपनी फिल्म की टीम के साथ कश्मीर की वादियों में पहुंचे जहां अब ये अपना रोमांटिक ट्रैक शूट करेंगे. जम्मू और कश्मीर सलमान के फेवरेट लोकेशन्स में से एक है.
साथ ही जब बात रोमांस और प्यार की आती है तो जम्मू और कश्मीर की वादियों में ये और भी खूबसूरत लगती है. इस फिल्म के लिए मेकर्स अब इस गाने को यहां शूट कर रहे हैं.
गौरतलब है कि काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 7 मई को जोधपुर कोर्ट में पेश होना है. ऐसे में सलमान अपनी इस फिल्म का काम जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहते हैं.
फिल्म ‘रेस 3’ में सलमान और जैकलीन के साथ अनिल कपूर, पूजा हेगड़े, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम ने काम किया है. इसका निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है. ये फिल्म 15 जून, 2018 को रिलीज हो रही है.