Thursday, May 8, 2025
featured

सलमान खान इस बार रानी मुखर्जी की मदद को आए आगे, जानिए मामला…

SI News Today

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हिचकी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में रानी मुखर्जी को बिग बॉस सीजन 11 के शो का हिस्सा बनीं थीं। बॉलीवुड अभिनेता सलमान और बिग बॉस शो के होस्ट सलमान खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी अच्छे दोस्त हैं। हाल ही में सलमान खान ने रानी मुखर्जी का बचाव किया है। रानी मुखर्जी की मदद के बाद सलमान खान एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। खबर है कि रानी मुखर्जी एक टीवी शो का हिस्सा बनने वाली थी’, रानी को टीवी शो में अपनी फिल्म ‘हिचकी’ के प्रमोशन के लिए जाना था, हालांकि रानी मुखर्जी तबीयत खराब होने के कारण शो के निर्माताओं को दिया वादा पूरा नहीं पा रहीं थी, जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान उनके बचाव में आगे आए।

रानी मुखर्जी फिल्म हिचकी के प्रमोशन के लिए एक्टर राम कपूर के शो ‘कॉमेडी हाई स्कूल’ का हिस्सा बनने वाली थीं, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण रानी शो का हिस्सा नहीं बन सकतीं थी, मुबंई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, राम कपूर और अभिनेत्री इसबात को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ा क्योंकि रानी की शो में 6 बजे एंट्री होनी थी, लेकिन रानी को रिप्लेश करते हुए दबंग खान यानी की सलमान खान ने शो में एंट्री ले ली। सलमान खान अपनी तबीयत खराब होने के बाद भी शो का हिस्सा बनें और अपनी दोस्त रानी मुखर्जी की मदद की।

रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान को फीवर और कोल्ड था, इसके बावजूद सलमान खान ने शो में मस्ती की। सलमान खान ने राम कपूर के शो में साइकिल से एंट्री ली और फिल्म ‘ट्यूब लाइट’ के गाने ‘साजन रेडियो’ और फिल्म ‘दबंग’ के टाइटल ट्रैक पर डांस भी किया। फिल्म ‘हिचकी’ में रानी मुखर्जी नैना माथुर की भूमिका में नजर आने वाली हैं, जो टॉरेंट सिंड्रोम की बीमारी से पीड़ित है। रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ 23 मार्च 2018 को रिलीज होने जा रही है।

SI News Today

Leave a Reply