बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जोधपुर की कोर्ट ने गुरुवार को पांच साल के लिए जेल की सजा सुना दी। उन्हें यह सजा 1998 में दो संरक्षित प्रजाति के काले हिरणों को मारने के मामले में सुनाई गई। सलमान को जेल की सजा सुनाए जाने के बाद जहां उनका परिवार दुखी है वही फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रोड्यूसर्स की भी सांसे अटक गई हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान पर इंडस्ट्री का 400 से 600 करोड़ रुपए लगे हुए हैं। यानि बात सीधी सी है दबंग खान का जेल जाना इंडस्ट्री को बुरी तरह प्रभावित करेगा।
52 वर्षीय सलमान पिछले कुछ वक्त से रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म रेस-3 की शूटिंग में व्यस्त थे। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि उनके हिस्से का शूट पूरा किया जा चुका है या नहीं। माना यह जा रहा है कि शूट पूरा हो चुका है, ऐसा इसलिए भी क्योंकि फिल्म को इसी साल जून में रिलीज किया जाना है। यदि रेस-3 को छोड़ दें तो फिल्म किक-2, दबंग-3 और भारत जैसे कई प्रोजेक्ट हैं जिनसे इंडस्ट्री के इस सुपरस्टार का चेहरा जुड़ चुका था। ट्रेड एनालिस्ट कोमल न्हाटा ने कहा- सलमान का किसी प्रोजेक्ट से जुड़ने का मतलब होता है सक्सेस की गारंटी।
ट्रेड एनालिस्ट अमोद मेहरा ने लाइवमिंट को बताया- यदि फिल्म रेस-3 के 150 करोड़ रुपयों और भारत, दबंग-3, टीवी शो 10 का दम और अन्य टीवी कॉमर्शियल्स की लागत को यदि जोड़ दिया जाए तो सलमान पर करीब 400 करोड़ रुपए लगे हुए हैं। हालांकि अमोद ने यह भी कहा कि रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म रेस-3 का काम तकरीबन पूरा हो चुका है और इसकी सिर्फ डबिंग का काम बचा हुआ है तो ऐसा लगता है कि इस फिल्म को कोई खास बड़ा लॉस नहीं होगा।