Salman Khan is giving Guidness to Bhagyashree's son!
सलमान खान ने साल 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से एक्ट्रेस भाग्यश्री के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक तरफ जहां सलमान फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाते चले गए वहीं उस समय भाग्यश्री ने बॉलीवुड से अपनी रहे जुदा कर ली.
अब इसके कई साल के बाद सलमान और एक्ट्रेस भाग्यश्री को लेकर एक खबर सामने आई है. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दासानी फिल्म ‘रेस 3’ के प्रीमियर पर सलमान से मिले. रिपोर्ट में बताया गया कि अभिमन्यू खुद सलमान के पास गए और अपना परिचय दिया. सलमान ने उनसे करीब 15 मिनट तक बातचीत की और उन्होंने अभिमन्यू को कहा कि वो अपनी डेब्यू फिल्म उन्हें भी दिखाए.
आपको बता दें कि कई सारी एड फिल्म में काम करने के बाद अब अभिमन्यू वसंत बाला की फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. ये फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज की जाएगी. बात करें फिल्म ‘रेस 3’ की तो इस फिल्म ने अपने रिलीज के 4 दिनों में 120 करोड़ का आंकड़ा पार लिया है और इसकी भारी कलेक्शन का सिलसिला यूं ही जारी है.