Tiger Zinda Hai Box Office Collection: अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म “टाइगर जिंदा है” बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने पहले ही दिन 34 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई करके इस साल रिलीज हुई तकरीबन सभी फिल्मों को फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं सलमान खान और कैटरीना कैफ की इस फिल्म ने और भी तमाम रिकॉर्ड बनाए हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं बॉक्स ऑफिस पर “टाइगर जिंदा है” द्वारा बनाए गए अब तक के रिकॉर्ड्स के बारे में। फिल्म ने कई मामलों में सलमान खान की ही फिल्मों को पछाड़ा है।
सलमान खान स्टारर फिल्म “टाइगर जिंदा है” ने पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म का तीन दिनों में कुल कलेक्शन 114 करोड़ 93 लाख रुपए रहा जो कि फिल्म सुल्तान (105 करोड़ 53 लाख), दंगल (105 करोड़ 1 लाख), हैप्पी न्यू ईयर (104 करोड़) और बजरंगी भाईजान (102 करोड़ 60 करोड़) से ज्यादा है। बता दें कि फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में सलमान खान की फिल्म अब सिर्फ बाहुबली-2 से पीछे है। सलमान खान की इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हो लेकिन टाइगर जिंदा है के साथ सलमान वह एक्टर बन गए हैं जिनकी 12 फिल्में अब तक 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी हैं। देखना यह होगा कि फिल्म और कौन से कीर्तिमान स्थापित करती है।
सलमान खान की कुल दो फिल्में अब तक 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं। इनमें बजरंगी भाईजान (320 करोड़ 34 लाख रुपए) और सुल्तान (300 करोड़ 45 लाख रुपए) शामिल हैं। देखना यह होगा कि क्या ‘टाइगर जिंदा है’ सलमान खान की उन दो फिल्मों को लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में टक्कर दे पाती है या नहीं।