Saturday, April 26, 2025
featured

सलमान खान ने शादी न करने के लिए बनाया ये बहाना, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

सलमान खान ने हाल ही मीडिया से बातचीत में कहा कि आज के दौर में शादी एक बड़ा अफेयर बन चुका है. इसके पीछे करोड़ों रुपए भी खर्च हो जाते हैं और वो इतने पैसे अफोर्ड नहीं कर सकते हैं. बस इसीलिए उन्होंने शादी नहीं की. अब सलमान के इस जवाब के आगे भला कोई क्या कहता है. एक बार फिर अपने मजाकिया अंदाज में सलमान ने अपनी शादी के सवाल को बड़े ही चालाकी से टाल दिया.

शादी के खर्च से डरते हैं सलमान
मिस मालिनी से बातचीत में सलमान ने कहा, “आज शादी एक बड़ी चीज बन चुकी है. आप किसी से शादी करने के लिए लाखों और करोड़ों रुपए खर्च देते हैं. मैं इतने पैसे अफोर्ड नहीं कर सकता. यही कारण है कि मैं सिंगल हूं,” भले ही सलमान ने ये स्टेटमेंट मजाक में अपनी शादी के सवाल से बचने के लिए दिया हो पर उन्होंने इस बात का संकेत भी दे दिया कि वो शादी और उसके इन खर्चों से दूर ही रहना चाहते हैं.

विवादों में रही है सलमान की लव लाइफ
सलमान की प्रोफेशनल लाइफ तो चर्चा का विषय है ही, साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी अक्सर सुर्खियों में रहती है. ऐश्वर्या राय से लेकर यूलिया वंतूर तक, सलमान की कई सारी गर्लफ्रेंड्स रह चुकी हैं. लेकिन अब तक सलमान को उनका सच्चा प्यार नहीं मिल पाया है. शायद यही कारण भी है कि आज भी जब शादी की बात आती है तो सलमान थोड़ा असहज महसूस करते हैं.

बात करें फिल्मों की तो सलमान जल्द ही ‘रेस 3’ में नजर आएंगे. इसके अलावा वो अपने अगले प्रोजेक्ट ‘भारत’ पर भी काम कर रहे हैं.

SI News Today

Leave a Reply