Monday, December 16, 2024
featured

शख्स ने ठुकराया सलमान खान के 2 करोड़ रुपये का ऑफर, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

सलमान खान की फैन फॉलोइंग बहुत है लेकिन एक शख्स को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उसने सलमान खान के 2 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकरा दिया है. लेकिन आखिर माजरा क्या है आइए आपको बताते हैं.

सलमान के 2 करोड़ रुपये ठुकराए
अहमदाबाद के रहने वाले एक शख्स सिराज पठान ने सलमान खान के दो करोड़ का ऑफर ठुकरा दिया है. दरअसल, सलमान खान को सिराज का घोड़ा सकाब बेहद पसंद आ गया था जिसे वो खरीदना चाहते थे और इसके लिए वो 2 करोड़ रुपये भी दे रहे थे. लेकिन सिराज ने घोड़े को बेचने से साफ इनकार कर दिया. सलमान खान से पहले पंजाब के रहने वाले बादल परिवार ने सकाब के लिए 1.11 करोड़ रुपये ऑफर किए थे लेकिन फिर भी उन्होंने नहीं दिया था.

आखिर क्या है सकाब की खासियत?
अगर आप ये सोच रहे हैं कि आखिर सिराज, सकाब को बेचना क्यों नहीं चाहता था और इसकी खासियत क्या है? तो आपको बता दें कि, सकाब अपनी तरह का ऐसा अकेला घोड़ा है जो 43 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है. खास बात ये भी है कि सकाब अपनी स्पीड को कम नहीं होने देता और सवारी करने वाले को इससे कोई भी तकलीफ नहीं होती. सकाब के जैसा ही एक घोड़ा अमेरिका में है और दूसरा कनाडा में. सकाब अब तक 19 रेस जीत चुका है.

SI News Today

Leave a Reply