Friday, December 13, 2024
featured

सलमान खान की ‘दबंग 3’ की शूटिंग जल्द होगी शुरू, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

सलमान खान ‘दबंग’ सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द ही शुरू करने वाले हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म इसी साल दिसंबर में आ सकती है. एक बार फिर से चुलबुल पांडे अपनी दबंगई से सबको अपना दीवाना बनाने आ रहे हैं. जानकारी ऐसी आ रही है कि इसकी शूटिंग मई से शुरू हो जाएगी.

मई से शुरू होगी ‘दबंग 3’ की शूटिंग
सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द ही शुरू होने वाली है. इस फिल्म के पिछले दोनों पार्ट को अरबाज खान ने ही डायरेक्ट किया था. लेकिन इस बार अरबाज निर्देशन का जिम्मा नहीं संभाल रहे हैं. उनकी जगह प्रभुदेवा इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. ऐसी जानकारी आ रही है कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल मई से शुरू हो जाएगी और दिसंबर तक रिलीज कर दी जाएगी.

अरबाज को ना नहीं कह सकता
प्रभुदेवा ने एक बातचीत के दौरान कहा कि वो पिछले ही हफ्ते मुंबई आए थे जिसके बाद सारी प्रक्रिया उन्होंने पूरी कर ली है. सलमान और अरबाज को भला कौन ना कह सकता है. उनके साथ मेरा पुराना दोस्ताना है. ऐसा नहीं है कि ‘वांटेड’ ने उनकी जिंदगी बदल दी. सुपरस्टार्स की जिंदगी में उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं. और वैसे भी सलमान तो सलमान हैं, उन्हें हिट-फ्लॉप से कोई फर्क नहीं पड़ता.

SI News Today

Leave a Reply