Salman Khan's 'India' now has this actress entry!
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं और फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर भी अपनी इस फिल्म के लिए कास्ट ढूंढने में लगे हुए है. सलमान की इस फिल्म के साथ सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा का नाम जुड़ा और वह इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. इसके बाद सुनील ग्रोवर सलमान के दोस्त के रूप में फिल्म में नजर आएंगे. जिसके बाद फिल्म से दिशा पटानी का नाम जुड़ा और वह इस फिल्म में एक सर्क्स आर्टिस्ट की भूमिका में दिखेंगी और अब फिल्म से तब्बू का नाम भी जुड़ गया है.
गौरतलब है कि तब्बू और सलमान ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है लेकिन अली अब्बास जफर के साथ यह तब्बू की पहली फिल्म है. अली अब्बास जफर ने मिरर टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिल्म में तब्बू भी एक अहम भूमिका में दिखेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म में तब्बू के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि वह हमेशा से उनके साथ काम करना चाहते थे और अब उन्हें यह मौका मिल रहा है. बता दें, भारत, कोरियन फिल्म ‘एन ओड टू माई फादर’ का ऑफिशियल रीमेक है और इस फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज किया जाएगा.
फिलहाल सलमान खान के फैन्स उनकी फिल्म ‘रेस 3’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह, बॉबी देओल, अनिल कपूर, और साकिब सलीम अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा द्वारा किया गया है और फिल्म को 15 जून को रिलीज किया जाएगा. फिल्म को रमेश तौरानी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.