Thursday, April 17, 2025
featured

‘भारत’ से सलमान खान का लुक हुआ रिवील…

SI News Today

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. प्रियंका चोपड़ा भी अभी हाल ही में महबूब स्टूडियो में स्पॉट की गई हैं. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान का लुक कैसा होगा इसका खुलासा हो गया है. आपको बता दें कि, सलमान की ये फिल्म कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ की रीमेक है. इस फिल्म की कहानी 1947 से लेकर 2010 के भारत की कहानी को दिखाएगा. इस फिल्म में सलमान के अलावा प्रियंका चोपड़ा और दिशा पटानी नजर आएंगी. ये फिल्म 5 जून 2019 को रिलीज होने वाली है.

‘भारत’ फिल्म में सलमान खान का लुक कैसा होगा ये रिवील हो चुका है. सलमान के डिजाइनर एशले रिबेलो ने इंस्टाग्राम पर उनका लुक शेयर किया है. इस तस्वीर में सलमान का लुक वैसा ही है जा कि अक्सर होता है. पिछली फिल्म ‘रेस 3’ में सलमान का लुक कुछ ऐसा ही था. ये तस्वीर फिल्म के किसी गाने की लग रही है. इस फिल्म में सलमान खान कई लुक में नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान 5 अलग लुक में नजर आने वाले हैं.

SI News Today

Leave a Reply