‘रेस’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म की मुंबई शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गई है. फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा ने शुक्रवार को ट्विटर पर फिल्म के मुख्य अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज की एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में सलमान की पीठ नजर आ रही है, जबकि जैकलीन का आधा चेहरा नजर आ रहा है. डिसूजा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “मुंबई शेड्यूल की शूटिंग पूरी..’रेस-3′.”
फिल्म ‘किक’ के बाद सलमान और जैकलीन की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी. ‘रेस-3’ 15 जून को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. बता दें, इस फिल्म में बॉबी देओल और डेजी शाह भी अहम किरदार निभा रही हैं. फिल्म रेस फ्रेंचाइजी की तीसरी सीरीज है लेकिन इस फिल्म की कहानी, पिछली 2 फिल्मों की कहानी से अलग है और इस फिल्म में पिछली फिल्मों के कलाकारों ने भी काम नहीं किया है.
गौरतलब है कि रेमो ने अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत फिल्म फालतू से की थी और इसके बाद उनकी फिल्म एबीसीडी आई थी जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. इसके रेमो ने कई फिल्मों को डायरेक्ट किया और अब वह जल्द ही रेस 3 के साथ आने वाले हैं. बता दें, इस फिल्म के लिए बॉबी देओल ने काफी मेहनत की है और अपनी बॉडी बनाई है. वहीं सलमान आखिरी बार फिल्म टाइगर जिंदा में नजर आए थे और इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में सलमान की एक्टिंग से उनके फैन्स काफी खुश हुए थे.