Tuesday, January 14, 2025
featured

सलमान स्टारर फिल्म ‘नो एंट्री’ का बनेगा दूसरा पार्ट, जानिए क्या होगा नाम…

SI News Today

निर्देशक अनीस बज्मी का कहना है कि नो एंट्री’ के सीक्वल में अगर सुपरस्टार सलमान खान काम करते हैं तो ‘अच्छा’ होगा लेकिन अगर वह इच्छुक नहीं हैं तो वह किसी अन्य अभिनेता को इस फिल्म में लेंगे। सलमान 2005 में आयी फिल्म ‘नो एंट्री’ में नजर आए थे। इधर , हिट कॉमेडी फिल्म के सीक्वेल को लेकर काफी चर्चा रही है लेकिन निर्माताओं ने फिल्म की स्थिति के बारे में अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं की है। पिछले साल ‘मुबारकां’ के निर्देशक ने खुलासा किया था वह ‘नो एंट्री में एंट्री’ की पटकथा के साथ तैयार हैं और वह सलमान खान से तारीख मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जाहिराना तौर पर निर्माताओं को अभी तक सलमान की मंजूरी नहीं मिली है।

बज्मी ने एक साक्षात्कार में बताया, “सलमान एक शानदार अभिनेता हैं, वह एक स्टार हैं। अगर वह फिल्म का हिस्सा बनते हैं तब यह वास्तव में बहुत अच्छा होगा लेकिन अगर वह इसे नहीं करना चाहते हैं तब हम इसके (कहानी) मुताबिक दूसरे अभिनेता के साथ काम करने पर विचार करेंगे। जब भी सलमान किसी फिल्म का हिस्सा होते हैं तो इसका लाभ (फिल्म) होता है।” हालांकि, सलमान की ‘नो एंट्री’ में एक छोटी सी भूमिका थी लेकिन उनका चरित्र दर्शकों को काफी पंसद आया था और निर्माता सीक्वेल में उनकी भूमिका को लेकर उत्साहित हैं।

SI News Today

Leave a Reply