Thursday, May 8, 2025
featured

सलमान काफी समय बाद कमल हासन के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर!

SI News Today

Salman will share screen space with Kamal Haasan after a long time!

  @BeingSalmanKhan

सलमान खान और कमल हासन की दोस्ती को कौन नहीं जानता. कैमरे के पीछे दोनों कई बार गले मिल चुके हैं. लेकिन कैमरे पर पहली बार दोनों को उनके फैंस एक साथ देख पाएंगे. ये दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे और कब होगा? आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही ‘विश्वरुपम 2’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला था. ये फिल्म तीन भाषाओं में बनाई जा रही है हिंदी, तमिल और तेलुगू. इस फिल्म में कमल हासन के अलावा, पूजा कुमार, एंड्रिया जेरेमी, शेखर कपूर, राहुल बोस, जयदीप अहलावत और वहीदा रहमान हैं. ये फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

सलमान के गेम शो पर आएंगे कमल
कमल हासन काफी समय बाद सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. दरअसल, कमल हासन अपनी आने वाली फिल्म ‘विश्वरूपम 2’ के प्रमोशन के लिए सलमान खान के गेम शो पर आने वाले हैं. बता दें कि, साल 2013 में आई कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ की स्क्रीनिंग में भी सलमान खान ने उनका साथ दिया था और फैंस से ये अपील की थी कि वो फिल्म जरूर देखें. और अब एक बार फिर दोनों एक साथ एक ही स्क्रीन पर आमने-सामने नजर आएंगे.

SI News Today

Leave a Reply