Friday, May 16, 2025
featured

देओल परिवार की फिल्म के लिए सलमान करेंगे ये काम!

SI News Today
Salman will work for the Deol family's film!

देओल परिवार की आने वाली फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ कुछ दिनों से एक बार फिर सुर्खियों में है. कुछ दिन पहले ही आपको ये जानकारी हमने दी थी कि ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी और अब ये खबर आ रही है कि इस फिल्म में सलमान खान अपनी आवाज देंगे.

सलमान और यूलिया गाएंगे गाना
सलमान खान, देओल परिवार के कितने करीब हैं ये किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है. मुंबई मिरर की एक खबर के मुताबिक, सलमान खान और यूलिया वंतूर देओल परिवार की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ के लिए एक रोमांटिक गाना गाएंगे, जिसे बॉबी देओल और कृति खरबंदा के ऊपर फिल्माया जाएगा. सूत्र ने बताया है कि, ‘इस फिल्म के निर्माता एक रोमांटिक गाने की तलाश कर रहे थे, जिसे बॉबी और कृति के ऊपर फिल्माया जाना है. जब एक डिनर मीटिंग के दौरान इस बात की जानकारी सलमान खान को लगी तो उन्होंने अपने लिए फाइनल किया गया रोमांटिक गाना बॉबी को देने का फैसला किया.’

यूलिया ने कर दी है रिकॉर्डिंग
यूलिया ने इस गाने के लिए अपने पोर्शन की रिकॉर्डिंग मुंबई में बीते हफ्ते ही कर दी है. ‘रेस 3’ का प्रमोशन खत्म होते ही सलमान खान भी अपने पोर्शन की रिकॉर्डिंग पूरी कर लेंगे. रिकॉर्डिंग पूरा होने के बाद इस गाने की शूटिंग की जाएगी.

SI News Today

Leave a Reply