Tiger Zinda Hai Box Office Collection: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित रही। सलमान की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसे रिलीज हुए अब महीने भर से ज्यादा समय बीत चुका है। इसके बावजूद फिल्म सिनेमाघरों से हटने का नाम नहीं ले रही है। भाईजान की इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। 22 दिसंबर 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही फिल्म ने टिकट खिड़की पर ताबड़तोड़ कमाई शुरू कर दी। इस फिल्म ने पांच हफ्तों के बाद भारत में करीब 335 करोड़ रुपए की कमाई की है।
इसकी कमाई के आंकड़े फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर किए हैं। उनके ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने भारत में रिलीज के पहले हफ्ते में ही 206.04 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 85.51 करोड़ रुपए कमाए, तीसरे हफ्ते में 27.31 करोड़ रुपए, चौथे हफ्ते में 10.89 करोड़ रुपए और पांचवे हफ्ते में 5.81 करोड़ रुपए की कमाई की। भारत में फिल्म का कुल कारोबार करीब 335.56 करोड़ रुपए रहा है। ये फिल्म भारत में सलामान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी ही। इसने सलमान की पिछली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ (320.34 करोड़ रुपए) और ‘सुल्तान’ (300.45 करोड़ रुपए) को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म ने देश के बाहर भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। यह फिल्म ओवर सीज में 128.58 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रही है। अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म में सलमान के साथ-साथ कैटरीना भी दमदार एक्शन करती नजर आईं। कैटरीना के एक्शन सीन्स की तारीफ करते हुए लोगों ने उनके स्टंट सीन्स की तुलना हॉलीवुड के एक्शन सीन्स से कर डाली थी। फिल्म की कहानी हो या डायलॉग सभी दर्शकों को खूब भाए। वहीं इसके गाने स्वैग से स्वागत और दिल दियां गल्लां अभी भी दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में बना हुआ है। यह फिल्म साल 2012 में आई सुपरहिट फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल थी। सलमान और कैटरीना इस फिल्म के जरिए करीब 5 साल बाद बिग स्क्रीन पर एक साथ नजर आए हैं।