Friday, January 3, 2025
featured

सलमान की ‘रेस 3’ को सेंसर बोर्ड ने दी हरी झंडी!

SI News Today
Salman's 'Race 3' censor board gives green signal!

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘रेस 3’ को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. सेंसर बोर्ड ने एक सिंगल कट के बाद यू/ए सर्टिफिकेट दिया है जिसके बाद इस फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है. सेंसर बोर्ड ने कहा है कि इस फिल्म में कुछ भी ऑबजेक्शन करने वाली चीज नहीं है.

2 घंटे 40 मिनट की होगी फिल्म
सेंसर बोर्ड ने सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज के लिए हरी झंडी दे दी है. ये फिल्म 15 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के समय की अगर बात करें तो. सेंसर बोर्ड के एक कट लगाने के बाद फिल्म 160 मिनट की रह गई है यानि 2 घंटे 40 मिनट की होगी ये फिल्म. फिल्म के डायरेक्टर रेमो डीसूजा ने भी इस बात को कन्फर्म किया है.

पिछली 5 फिल्मों से कम है इसकी टाइमिंग
सलमान की ‘रेस 3’ एक ऐसी फिल्म भी बन गई है जो पिछले पांच सालों में आई उनकी फिल्म की टाइमिंग से कम है. इससे पहले ‘टाइगर जिंदा है’ 161 मिनट की थी, ‘सुल्तान’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘बजरंगी भाईजान’ 2 घंटे 42 मिनट की फिल्में थीं. इस फिल्म में सलमान के अलावा, डेजी शाह, जैकलीन फर्नांडीज, अनिल कपूर, बॉबी देओल और साकिब सलीम लीड रोल में हैं.

SI News Today

Leave a Reply