Thursday, December 12, 2024
featured

इन्तजार के बाद आखिरकार रिलीज हुआ सलमान की ‘Race 3’ का ट्रेलर!

SI News Today

 

सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘रेस 3′ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. पिछले दो दिनों से अपने फैन्‍स के साथ ट्विटर पर काफी मसखरी करने और सताने के बाद निर्देशक रेमो डिसूजा की इस मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रेमो की इस फिल्म में सलमान खान जबरदस्‍त एक्‍शन करते हुए नजर आ रहे हैं. लंबे समय बाद बॉलीवुड में फिर से स्‍टाइलिश लुक लेकर आ रहे बॉबी देओल भी ट्रेलर में आपको काफी इंप्रेस करेंगे. फिल्म के इस ट्रेलर में दोनों काफी दमदार नजर आ रहे हैं. प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की इस फिल्‍म के ट्रेलर में जैकलीन फर्नांडीज और डेजी शाह काफी बोल्‍ड लुक में दिख रही हैं.’रेस 3’ के इस नए ट्रेलर में जबरदस्‍त एक्‍शन और सस्‍पेंस नजर आ रहा है. सलमान खान इस रेस के सिकंदर बने नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि सलमान खान ने अपनी इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने से पहले अपने फैन्स को काफी परेशान किया और उनकी जमकर फिरकी ली. हालांकि, उनके फैन्स भी उन्हें काफी अच्छे से जानते हैं और इस वजह से उनके फैन्स 100 परसेंट श्योर थे कि ट्रेलर आज ही रिलीज होगा और अब ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 15 जून को रिलीज होगी. आपको बता दें कि ‘रेस’ फ्रेंचाइजी की पहली 2 फिल्मों में सैफ अली खान लीडिंग रोल में थे लेकिन ‘रेस 3’ में पहली बार सलमान खान नजर आ रहे हैं और फैन्स पहले ही सलमान खान की इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

SI News Today

Leave a Reply