पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिल्ममेकर महेश भट्ट साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘सड़क’ का रीमेक बनाने की तैयारी में हैं। फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट के रोल को महेश भट्ट एक बार फिर से दर्शकों के सामने लाना चाहते हैं हैं। 90 के दशक में रिलीज हुई फिल्म ‘सड़क’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। अब महेश भट्ट ने फिल्म का सीक्वल बनाने का प्लान किया है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, कहा जा रहा है कि फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट भी नजर आ सकती हैं। हाल ही में आलिया और संजय दत्त को महेश भट्ट के ऑफिस के बाहर भी स्पॉट किया गया था। हालांकि, इस बात की मेकर्स की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है।
बीते महीनों में अभिनेत्री पूजा भट्ट की इंस्टाग्राम पोस्ट से इस बात की पुष्टि हो गई थी कि अभिनेता संजय महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क-2’ का हिस्सा होंगे। पूजा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में महेश भट्ट और संजय दत्त एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए पूजा ने कैप्शन लिखा, ”हंसी सब कुछ बयां करती है, शुक्रिया महेश फिल्म दिल पिघला देने वाली स्क्रीनप्ले के नरेशन के मैच के लिए। ‘सड़क 2’।”
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब महेश भट्ट से फिल्म में आलिया के बारे पूछा गया तो महेश ने कहा, “नहीं, आलिया इस फिल्म का पार्ट नहीं होगी।” लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद लगता है कि शायद फिल्म में थोड़ा बदलाव किया गया है। फिल्म में संजय दत्त के साथ आलिया भट्ट को देखना काफी रोचक होगा। ऐसा होता है तो आलिया और संजय दत्त इस फिल्म में पहली बार नजर आएंगे। आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म ‘गली बॉय’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे। इसके साथ ही आलिया रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में भी बिजी हैं।