Sanju: ‘I’m stupid, I am determined, I am a drug addict, but I am not a terrorist!’
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक संजू का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को फिल्म में क्या देखने को मिलने वाला है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि संजय दत्त को जीवन में कितने उतार-चढ़ाव देखने पड़े हैं. फिल्म में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर निभा रहे हैं. वहीं उनके पिता सुनील दत्त का किरदार परेश रावल निभा रहे हैं. ट्रेलर के रिलीज होते ही फिल्म संजू के कई डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उन्हीं में से 7 डायलॉग आप यहां पढ़ सकते हैं.
1. गुड इवनिंग लेडिज एंड जेंटलमैन, आज मेरे लिए बड़ा खुशी का दिन है. मेरी ऑटोबायोग्राफी यानी मेरी आत्मकथा आप लोगों के सामने आ रही है.
2. इतन वेराइटी वाला लाइफ आपको किधर मिलेगा.
3. मैं बेवड़ा हूं, ठरकी हूं, ड्रग एडिक्ट हूं, लेकिन टेररिस्ट नहीं हूं.
4. मैंने पहली बार ड्रग्स ली क्योंकि मैं डैड से नाराज था, दूसरी बार क्योंकि मां बीमार थी, तीसरी बार क्योंकि तब मैं ड्रग्स एडिक्ट बन चुका था.
5. बाबा अपने गांव में एक कहावत छे- घी छे तो घपाघप छे…यानी घी मतलब पैसा और घपाघप मतलब सेक्स. (संजय दत्त के दोस्त का रोल निभा रहा एक्टर यह डायलॉग बोलता दिखेगा.)
6. मुझे कुछ नहीं पता था बम ब्लॉस्ट के बारे में.
7. मेरा बेटा कोई गुजरा हुआ वक्त नहीं जो, वापस नहीं आ सकता. (संजय दत्त के पिता का रोल निभा रहे परेश रावल यह डायलॉग बोलते दिखेंगे.)
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत बेहद ही मजेदार अंदाज में होती है. यह फिल्म विधु विनोद चोपड़ा बना रहे हैं. विधु विनोद चोपड़ा कई हिट फिल्में संजय दत्त के लिए बना चुके हैं. इस बार वे उनकी बायोपिक ही बना रहे हैं.