Sanju's earnings reached only 150 million in four days ...
#Sanju #SanjuMovie
राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस फिल्म ने महज तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और चौथे दिन भी फिल्म ने कमाई का जबरदस्त नमूना पेश किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘संजू’ के चौथे दिन के आंकड़े ट्विटर पर साझा किए हैं. तरण आदर्श के मुताबिक, पिल्म ने अपने चौथे दिन 25.35 करोड़ रुपए की कमाई की है. जिसके बाद अब इस फिल्म की कुल कमाई 145.41 करोड़ रुपए हो गई है. रणबीर ने बॉक्स ऑफिस पर कहर मचा रखा है. उनकी हालिया रिलीज्ड फिल्म ने तीनों खान के साथ-साथ ‘बाहुबली’ के प्रभास को भी धूल चटा दी है. इस फिल्म ने अब तक बहुत अच्छा कारोबार किया है. तीन दिनों में ही इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और चौथे दिन भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है.
तरण आदर्श ने अपने एक दूसरे ट्वीट में कहा है कि, ‘संजू’ के पहले सोमवार के आंकड़े देखकर भी इसके लाइफ टाइम कलेक्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. रणबीर कपूर और विक्की कौशल की ये फिल्म ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ के कलेक्शन को पार करने का दम रखती है. हालांकि, इस पर पुख्ता तौर पर दूसरे सप्ताह में ही कहा जा सकता है.