Wednesday, April 9, 2025
featured

सारा अली खान इस वजह से बनीं रोहित शेट्टी की पसंद! जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

फिल्‍म इंडस्‍ट्री के कई किड्स अब बॉलीवुड में एंट्री लेने को तैयार हैं. ऐसे में दो स्‍टार किड अपने डेब्‍यू की वजह से पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं. एक्‍ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान-अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान. लेकिन इन दोनों के डेब्‍यू से ज्‍यादा चर्चा उनकी दूसरी साइन फिल्‍मों को लेकर हो रही है जिसमें सारा ज्‍याया स्‍मार्ट साबित हो रही हैं. सारा अली खान को रोहित शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘सिंबा’ के लिए साइन किया जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. खबरों की मानें तो पहले ये फिल्‍म जाह्नवी को ऑफर हुई थी.

खबर के मुताबिक फिल्‍म की कास्‍ट‍िंग के दौरान जाह्नवी और सारा दोनों को ‘सिंबा’ की स्‍क्र‍िप्‍ट सुनाई गई थी ले‍किन जाह्नवी इस खबर को करते हुए कहा कि उन्हें इस फिल्‍म के लिए अप्रोच किया गया है. उस समय तक मेकर्स ने लीड एक्‍ट्रेस फाइनल नहीं की थी. लेकिन बाद में जाह्नवी की जगह इस फिल्‍म में सारा अली खान को फाइनल कर दिया गया. हाल ही में रोहित शेट्टी फिल्‍म की कास्‍टि‍ंग के बारे में बात करते हुए कहा कि जब मैं सारा से पहली बार मिला था तब ही मुझे लगा कि वो मेरी मसाला एंटरटेनर फिल्म का हिस्सा बन सकती है. रोहित ने खुलासा किया कि सारा ने उनके साथ काम करने की इच्‍छा पहले ही जाहिर कर दी थी.

रोहित ने आगे कहा कि जब मैंने सारा के नाम पर विचार किया तो मुझे लगा कि ‘सिंबा’ के लिए वो एक दम परफेक्‍ट है. रिलायंस एंटरटेंमेंट द्वारा प्रस्तुत ‘सिंबा’ 28 दिसंबर को रिलीज होगी.

SI News Today

Leave a Reply