Friday, May 2, 2025
featured

‘सत्यमेव जयते’ का नया गाना ‘ताजदार ए हरम’ हुआ रिलीज…

SI News Today

‘Satyamev Jayate”s new song ‘Tajdar A Haram’ released …


जॉन अब्राहम अपकमिंग फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ जल्द ही रिलीज वाली है। हाल ही में इस फिल्म का नया गाना ताजदार-ए-हरम रिलीज हो गया है। गाने में जॉन महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ लडते हुए नजर आ रहे हैं। गाने को वाजिद ने गाया है। संगीत साजिद-वाजिद ने कंपोज किया है। गाने के बोल दानिश साबरी ने लिखे हैं। गाने में जॉन जबरदस्त एक्शन और स्टंट सींस करते हुए नजर आ रहे हैं। ‘ताजदार ए हरम’ गाने की शुरुआत तीन अलग-अलग ​डायलॉग से होती है. गाने की शुरुआत में सबसे पहले कैप्शन आता है बईमान पिटेगा. उसमें एक पुलिसकर्मी एक मुस्लिम महिला को छेड़ते हुए नजर आ रहा है, जिसके बाद जॉन की एंट्री होती है.

फिल्म की बात करें तो इसमें जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी कर रहे हैं और इसका प्रोडक्शन मधु भोजवानी, मोनिषा आडवाणी और निखिल आडवाणी कर रहे हैं। ट्रेलर में डायलॉग से लेकर एक्शन सींस काफी दमदार है। उन्होंने बताया कि जॉन ने गाने की शूटिंग के दौरान खुद को चोट पहुंचाई थी। वडाला में 4 दिन तक चली शूटिंग को लेकर मिलाप जावेरी ने बताया कि हमने असली चाकू का इस्तेमाल किया है क्योंकि दर्शक नकली आसानी से पहचान जाते। चौथे टेक में जॉन को कई सारी चोटें लगीं। उन्होंने मेकअप लिया था इसलिए हमें पता नहीं चला कि सच में उनके खून निकल रहा है। शॉट खत्म होने के बाद वे मेडिकल हेल्प के ले जाया गया।

SI News Today

Leave a Reply