Tuesday, December 17, 2024
featured

यूं जमकर पार्टी कर रहे विकास गुप्ता और अर्शी खान, देखिये…

SI News Today

कलर्स चैनल के रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 को खत्म हुए अब हफ्ते भर से ज्यादा समय हो गया है लेकन शो के कंटेस्टेंट्स की पार्टी अब भी जारी है। कभी शो की विनर शिल्पा शिंदे पार्टी में डांस को लेकर चर्चा में रहती हैं तो कभी हिना खान। ऐसे में शो की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन अर्शी खान और मास्टर माइंड के नाम से फेमस विकास गुप्ता कैसे पीछे रह सकते थे। दोनों को एक साथ पार्टी करते स्पॉट किया गया है। ये पार्टी किसी और की तरफ से नहीं बल्कि अर्शी खान की तरफ से दी गई थी। इस पार्टी की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन वीडियो में अर्शी और विकास साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस पार्टी में बिग बॉस के कुछ अन्य कंटेस्टेंट भी नजर आए।

बिग बॉस सीजन 11 का ग्रांड फिनाले 14 जनवरी को हुआ था जिसमें शिल्पा शिंदे शो की विनर बनीं थीं। तीन महीने से ज्यादा चले इस शो से बाहर आने के बाद सभी एक बार फिर एक दूसरे से मिलते जुलते दिखाई दे रहे हैं। शो के खत्म होने के बाद अब सभी इसकी सफलता के लिए पार्टी कर रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस कि कंटेस्टेंट अर्शी खान ने अपने दोस्तों को पार्टी दी। अर्शी की इस पार्टी में शो के कुछ कंटेस्टेंट एक साथ पार्टी करते दिखे। इस पार्टी में अर्शी खान और विकास गुप्ता एक साथ फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के गाने पर थिरकते भी नजर आए। पार्टी की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुई है। इस पार्टी में विकास और अर्शी के अलावा आकाश डडलानी, प्रियांक शर्मा और ज्योति कुमारी भी नजर आईं।

इस शो में विकास के साथ-साथ नजर आ चुकी बिहार की बाला ज्योति कुमारी भी पार्टी में मौजूद रहीं। उनसे मिलने के बाद विकास काफी खुश नजर आए। इस पार्टी में हिना खान और शिल्पा शिंदे नहीं पहुंची। जब इस बारे अर्शी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ‘इंवाइट सबको किया गया था ये उनपर है उन्हें आना है या नहीं’। बता दें अर्शी खान, विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा और शिल्पा शिंदे एक साथ टीवी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में साथ नजर आ चुके हैं।

SI News Today

Leave a Reply