Saturday, September 21, 2024
featured

सहवाग ने कहा कोई गेंदबाज बने टीम इंडिया का कप्तान, विराट कोहली के बाद

SI News Today

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली के बाद कोई गेंदबाज टीम इंडिया का कप्तान बने। सहवाग ने यह बात किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच रविवार को होने वाले ओपनिंग मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कही है। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा है कि अगला कप्तान कोई गेंदबाज होना चाहिए।

किंग्स इलेवन के कप्तान के रूप में रविचंद्रन अश्विन से उम्मीदों के सवाल पर सहवाग से ने कहा, ‘मैं उनके साथ खेल चुका हूं और मैं जानता हूं कि वह क्या कर सकते हैं। वह पंजाब टीम के कप्तान के लिए सही पसंद हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं गेंदबाजी कप्तान का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। मैंने कपिल देव, इमरान खान, वसीम अकरम को कैप्टन के रूप में देखा है। भारत में आप आमतौर पर गेंदबाज को कप्तानी नहीं दी जाती है, लेकिन उम्मीद है कि विराट के बाद किसी गेंदबाज को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाएगा।

SI News Today

Leave a Reply