Friday, December 13, 2024
featured

इस प्रॉमिस डे पर अपने चाहने वाले को भेजें ये खास मैसेज…

SI News Today

Happy Promise Day 2018 Shayari, Messages: प्रॉमिस डे वह दिन है जब हम अपने पार्टनर से इस बात का वादा करते हैं कि हम हमेशा यूं ही उससे प्यार करते रहेंगे। जीवन भर हम उसके साथ रहेंगे और उसके सुख-दुख का हिस्सा बनेंगे। पार्टनर से किया गया वादा उसमें इस बात का भरोसा जगाता है कि आप सच में उससे प्रेम करते हैं और आपके लिए वह बहुत स्पेशल है। आप अपने पार्टनर को एक वादा यानी की प्रॉमिस कर उसका दिल जीत सकते हैं। यह आपके पार्टनर के और करीब ले जाता है। हर प्रेमिका चाहती है कि उसका प्रेमी इस खास दिन उसे एक वादा करे, जिसे वह जीवन भर निभाए।

इस बार के प्रॉमिस डे पर हम भी आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं। अगर आप यह प्रॉमिस डे अपने पार्टनर के साथ कुछ शायराना अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो ये पक्तियां आपके काम आ सकती हैं।

हर घड़ी हर लम्हा तेरा साथ निभाने का वादा करते हैं हम, गम में तेरे होठों की मुस्कान बनने का वादा करते हैं हम, जिंदगी तुझे अपनी बनाकर सनम,तुझे बाहों में लेकर तेरे साथ जीने का वादा करते हैं हम। हैप्पी प्रॉमिस डे।

हर पल प्यार का इरादा है आपसे, अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे, ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए, कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है आपसे।हैप्पी प्रॉमिस डे।

तुम उदास-उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
प्रॉमिस है जिंदगी गिरवी रख देने की,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।
हैप्पी प्रॉमिस डे।

आने का वादा तो कर लेते हो,
पर निभाना भूल जाते हो,
लगाकर आग दिल में आप,
बुझाना भूल जाते हो।
हैप्पी प्रॉमिस डे।

मन-ही-मन करते हो बातें,
दिल की हर बात कह जाते हो,
एक बार आ जाओ मेरे जीवन में,
यही बात कहते-कहते रुक जाते हो।
हैप्पी प्रॉमिस डे।

ना करते तुम कोई वादा पूरा,
ना करते कोई इरादा पूरा,
साथ निभाने की बात करते हो,
पहले प्यार तो कर लो पूरा।
हैप्पी प्रॉमिस डे।

SI News Today

Leave a Reply