बॉलीवुड के किंग यानी की शाहरुख खान की फैन फालोइंग का पता उनके फॉलोवर्स से ही लगा सकते हैं। फैंस अपने चेहते स्टार से हाथ मिलाने, ऑटोग्राफ लेने के लिए या फिर फोटो खिंचाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। हाल ही में संजय दत्त की एक फीमेल फैन अपनी संपत्ति और पैसा अभिनेता के नाम पर छोड़ गई, हालांकि संजय दत्त ने संपत्ति और पैसा लेने से इंकार कर दिया है। हाल ही में शाहरुख खान ने भी एक इंटरव्यू में अपने फैन की एक हरकत का खुलासा किया। शाहरुख खान ने बताया कि उनका फैन उनके घर मन्नत में घुस गया था।
शाहरुख खान ने बताया, ”एक बार एक फैन मेरे घर के अंदर घुस गया और अपने सारे कपड़े निकाल कर स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी। जब सिक्योरिटी गार्ड्स ने जब उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि वह केवल शाहरुख खान के जैसा ही स्विमिंग पूल में तैर कर सांस लेना चाहता था। उसे मेरे साथ किसी भी तरह की फोटो और ऑटोग्राफ लेने की इच्छा जाहिर नहीं की वह केवल पानी में सांस लेना चाहता था।”
शाहरुख खान इन दिनों अपनी अकपमिंग फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में बिजी हैं। शाहरुख खान फिल्म में एक बौने के किरदार में नजर आएंगे वहीं फिल्म में शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। फैंस को शाहरुख खान के किरदार के बारे में तो पता चल गया हालांकि अनुष्का और कैटरीना के किरदार का खुलासा नहीं हो सका है। आनंद एल रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म जीरो इस साल दिसंबर में 21 तारीख को रिलीज होगी। फिल्म के सेट से शाहरुख खान और कैटरीना कैफ अक्सर फोटोज शेयर करते रहते हैं, हाल ही में शाहरुख खान ने फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह सोते हुए नजर आ रहे थे तो वहीं कैटरीना कैफ पोज देते हुए नजर आ रही थीं, जबकि डायरेक्टर आनंद एल रॉय शाहरुख खान के उठने का इंतजार करते हुए नजर आ रहे थे।