Tuesday, December 17, 2024
featured

शाहिद कपूर-करीना कपूर 11 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर आएंगे नजर…

SI News Today

11 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर गीत और आदित्य यानि करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की जोड़ी जल्द नजर आएगी. ये सुनकर शायद आपको हमारी बातों पर यकीन न हो लेकिन ये बिल्कुल सही है. शाहिद-करीना की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जब वी मेट’ का सीक्वल बनने वाला है.

11 साल बाद होंगे शाहिद-करीना साथ
शाहिद और करीना काफी वक्त के बाद एक साथ बड़े पर्दे पर फिर वही रोमांस करते नजर आएंगे. 11 साल के बाद गीत और आदित्य फिर से ‘जब वी मेट’ के सीक्वल में नजर आने वाले हैं. उस वक्त की ये ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही थी.

इम्तियाज ने जताई थी इच्छा
कुछ समय पहले निर्देशक इम्तियाज अली ने एक इंटरव्यू के दरम्यान ये बताया था कि वो शाहिद के साथ एक फिल्म करना चाहते हैं और उन्हें ये उम्मीद है कि ऐसा जल्द ही होगा. करीना से जब इस बाबत पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि, ‘अभी तक ये बात मुझ तक नहीं आई है.’ हालांकि करीना ने शाहिद के साथ काम करने को लेकर साफ तौर पर इनकार भी नहीं किया. वहीं, जब शाहिद से पूछा गया था कि क्या करीना भी फिल्म में आपके साथ होगी? तो उन्होंने कहा था कि ये सवाल आपको करीना से पूछना होगा.

SI News Today

Leave a Reply