रिलाइंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने हाल ही में एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया। यह पार्टी कंपनी को 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाई गई। इस दौरान अंबानी परिवार की नई जनरेशन (ईशा अंबानी, अनंत अंबानी और आकाश अंबानी) को मीडिया से पहली बार मिलवाया गया। इस पार्टी में कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी शिरकरत की जहां सुपरस्टार शाहरुख खान भी मौजूद थे। बता दें, शाहरुख खान मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के बहुत अच्छे दोस्त हैं।
वहीं शाहरुख भी इस इवेंट के होस्ट रहे। दरअसल शाहरुख के अलावा इस इवेंट को ईशा, अनंत और आकाश ने भी होस्ट किया। इवेंट में जो आकर्षण का केंद्र रहा वह था, अंबानी परिवार के बच्चों के साथ शाहरुख खान की चिट-चैट। शाहरुख अपने बेस्ट ह्यूमर और इंटेलीजेंसी के लिए भी जाने जाते हैं। इसके चलते शाहरुख और इन बच्चों का आपस में फनी इंटरएक्शन भी हुआ। शाहरुख ने इस दौरान अनंत से उनकी जिंदगी की पहली सेलरी के बारे में पूछा।
वहीं अंबानी के स्मार्ट बेटे ने शाहरुख को बॉसी जवाब दिया। शाहरुख ने अनंत से पूछा, ‘मेरी पहली सैलरी 50 रुपए थी। आपकी सैलरी कितनी थी।’ इस पर अनंत अंबानी ने शाहरुख को जवाब दिया, ‘लीव इट, अगर मैं आपको बताऊंगा तो आपको ये सुन कर थोड़ी अंबेरेस्मेंट होगी।’