Shahrukh Khan is spending his holidays with family in Spain ...
@iamsrk @gaurikhan @aryankhan_
शाहरुख खान पिछले काफी दिनों से अपनी फिल्म जीरो में बिजी थे। फिल्म की शूटिंग पिछले कई दिनों से ऑरनेल्डो में चल रही थी। जहां शाहरुख फिल्म की हीरोइन अनुष्का शर्मा के साथ इसके क्लाइमैक्स की शूटिंग कर रहे थे। अब लगता है कि शाहरुख ने थोड़ा सा वक्त खुद के लिए और अपनी फैमिली के लिए निकाला है। इसीलिए तो वो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए निकल गए है।
शाहरुख इन दिनों स्पेन में छुट्टियां बिता रहे है। हाल ही में शाहरुख वाइफ गौरी और बेटे आर्यन के साथ अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की इंगेजमेंट पार्टी में गए थे। वहां से फ्री होकर वो स्पेन के लिए रवाना हो गए। हाल ही में सोशल मीडिया पर इनके वेकेशन की तस्वीरें आई है। गौरी ने कुछ पिक्चर्स शेयर की है। इन पिक्चर्स में शाहरुख बेटे अबराम और आर्यन के साथ दिख रहे है। इस वक्त ये पूरी फैमिली के साथ वेकेशन मना रहे है। वहीं शाहरुख ने अपनी इंस्टा स्टोरी में बेटी सुहाना के साथ एक पिक्चर शेयर की है।