Sunday, December 22, 2024
featured

एक्टर सचिन जोशी से भिड़े शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, जानिए मामला…

SI News Today

आईपीएल राजस्थान रॉयल के पूर्व को-ओनर राज कुंद्रा और गुटखा किंग के बेटे एक्टर सचिन जोशी एक दूसरे पर फ्रॉड करने का इल्जाम लगा रहे हैं। राज कुंद्रा ने पिछले साल 2017 में पोकर लीग लॉन्च किया था। कुंद्रा का आरोप है कि सचिन इस लीग का पार्ट थे। सचिन इंडियन पोकर लीग में अपनी टीम लेकर आए थे इस दौरान वह काफी चर्चित भी हुए थे। लेकिन इस लीग में उन्होंने कोई पेमेंट नहीं की। कुंद्रा ने सचिन जोशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सचिन की तरफ से 40 लाख रुपए का चैक ईशू हुआ था जो कि बाउंस हो गया।

वहीं सचिन जोशी के पक्ष से उत्तर आया कि राज कुंद्रा ने इस टूर्नामेंट में धांधली की। इसमें तय किया गया था कि कौन सी टीम जीतेगी। जब जोशी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी टीम को उस इवेंट से हटा लिया। इसके चलते जोशी के जानकारों ने कहा,’हमने राज कुंद्रा के साथ कोई भी एग्रीमेंट साइन नहीं किया। तो फिर पेमेंट का तो सवाल ही नहीं उठता।’

इसके चलते अब सचिन और राज कुंद्रा के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गई है। दोनों ट्विटर पर एक दूसरे को जवाब देने में लगे हुए हैं। राज ने ट्विटर पर सचिन के लिए लिखा, ‘सचिन अगर आप टीम पर खर्च नहीं कर सकते थे तो इसके लिए आपने हाथ क्यों मिलाया। अगर आपको पेमेंट चुकाने के लिए वक्त चाहिए था तो आप मांग सकते थे। इवेंट में खूब चर्चा पाने के बाद आपने किनारा कर लिया।’

वहीं सचिन ने कुंद्रा को टैग करते हुए लिखा, ‘वेल मैंने हाल ही में जाना कैसे चोरों की कहानियां सच होती हैं। राज कुंद्रा बिलकुल गलत हैं। बेसलेस हैं। इसी के साथ ही उन्हें बेस्ट ऑफ लक।’

SI News Today

Leave a Reply