Sunday, March 30, 2025
featured

श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा चार सालों बाद फिर स्क्रीन पर आएंगे नजर…

SI News Today

तकरीबन चार साल पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर ‘एक विलेन’ में नजर आए थे. अब एक बार फिर से दोनों एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं लेकिन इस बार बहुत ही अनोखे कनेक्शन के साथ. दोनों ने एक फिल्म साथ में साइन की है.

श्रद्धा-सिद्धार्थ ने साइन की फिल्म
चार सालों के बाद एक बार फिर से श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी आपको बड़ पर्दे पर देखने को मिलेगी. दोनों ने एक साथ एक फिल्म साइन की है. इस फिल्म का नाम है ‘शॉटगन शादी’. इस फिल्म को शैलेश आर सिंह प्रोड्यूस करेंगे. इस फिल्म से प्रशांत सिंह पहली बार निर्देशन के क्षेत्र में आ रहे हैं. प्रशांत इससे पहले कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं.

बिहारी बोलेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
इस फिल्म में एक और दिलचस्प चीज है जो आपको देखने को मिलेगी कि सिद्धार्थ पहली बार फिल्म में भोजपुरी बोलते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में वो एक बिहार के लड़के का किरदार निभा रहे हैं. जिसे बिहार में ही शूट किया जाएगा. कुछ दिनों पहले का वाकिया भी आपको याद होगा जब एक शो के दरम्यान सिद्धार्थ ने भोजपुरी के लिए अपशब्द का इस्तामाल किया था और एक अभिनेत्री के बुरा-भला कहने के बाद उन्होंने माफी भी मांग ली थी. और अब वो पूरी फिल्म ही बिहार के उपर बनाने जा रहे हैं.

SI News Today

Leave a Reply