Friday, January 10, 2025
featured

श्रद्धा कपूर की आनेवाली फिल्म ‘साहो’ का फर्स्ट लुक हुआ रिवील, देखिये…

SI News Today

फिल्म ‘बाहुबाली’ से दुनियाभर में नाम कमाने वाले प्रभास अब जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं. वो जल्द ही श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म ‘साहो’ में नजर आएंगे. इस फिल्म से श्रद्धा का फर्स्ट लुक इंटरनेट पर रिवील किया गया है.

सीरियस लुक में नजर आईं श्रद्धा
सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट श्रद्धा नाईक ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘साहो’ से श्रद्धा का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इस फोटो में श्रद्धा अपने नो नोंसेंसे एटीट्यूड में नजर आ रही हैं. बता दें कि इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के साथ नील नितिन मुकेश, तमिल एक्टर और सिंगर अरुण विजय और मलयालम एक्टर लाल ने भी काम किया है. बताया जा रहा है कि ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे तेलुगु फिल्म निर्देशक सुजीत डायरेक्ट कर रहे हैं.

क्या ‘साहो’ बदल पाएगी श्रद्धा की किस्मत?
श्रद्धा की पिछली फिल्म ‘हसीना पारकर’, ‘रॉक ऑन 2’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. अब वो एक बार फिर प्रभास के साथ धमाकेदार अंदाज में कमबैक कर रही हैं. इस फिल्म से श्रद्धा के फैंस को काफी उम्मीदें हैं और अब देखना ये है कि क्या वाकई ये फिल्म श्रद्धा के फिल्मी करियर को एक बार फिर संवार पाती है या नहीं.

SI News Today

Leave a Reply