Friday, April 11, 2025
featured

फैन की हरकत से परेशान हुए गायक सोनू निगम! किया ऐसा…

SI News Today

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम एक फैन के रवैये से काफी परेशान हो गए. जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और अपने अनुभव को शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के जरिए फैंस को सेंसिबल होने की सलाह भी दी है. उन्होंने कहा कि दूसरों के समय की वैल्यू को समझें, अगर कोई बिजी है तो उसे परेशान न करें.

सोनू निगम हुए फैंस से परेशान
मशहूर गायक सोनू निगम ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है और ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि वो उस फैंस से काफी परेशान से हो गए थे. वीडियो के मुताबिक, एयरपोर्ट पर उन्हें एक फैन की वजह से थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि, ‘मैं दिल्ली से मुंबई पहुंचा, अकेले ट्रैवल करने की वजह से अपने सामान मिलने का इंतजार कर रहा था. तभी एक फैन सेल्फी के लिए आया. मैं उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने आ आया. मैंने उनके साथ सेल्फी क्लिक कराई. थोड़ी देर बाद वही शख्स दूसरे इंसान को साथ लेकर सेल्फी क्लिक कराने आ गया. ऐसे में मैंने उसे कहा कि मैं बिजी हूं, पहले अपना सामान तो देख लूं. इतनी सी बात पर वो जनाब नाराज होकर चलते बने.’

कुछ फैंस केवल फेसबुक के लिए आते हैं
सोनू निगम ने आगे बोलते हुए कहा कि, ‘मैंने ऐसे कई फैंस देखे हैं जो मुझसे प्यार करते हैं इसलिए नहीं आते, वो बस फेसबुक के लिए आते हैं. ऐसे लोगों की मैं कोई इज्जत नहीं करता. मैं रिक्वेस्ट करूंगा कि अगर मैं बिजी हूं और आप इस पर एरोगेंट हो जाते हैं. आप सभी समझदार हैं, शिक्षित हैं. दूसरों के टाइम की वैल्यू समझिए.’

SI News Today

Leave a Reply