Saturday, December 14, 2024
featured

साउथ अफ्रीका को लगा छठा झटका, भारत ने की शानदार वापसी…

SI News Today

Live Cricket Score, India vs South Africa 3rd Test Live Score: जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। साउथ अफ्रीका फिलहाल अपना छठा विकेट खो चुका है और क्रीज पर फिलेंडर-हाशिम अमला मौजूद हैं। मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (4) और मार्करम (2) जल्द अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं नाइट वॉचमैन की भूमिका में आए कगीसो रबाडा ने शानदार 30 रन बनाए। डी विलियर्स से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो भी महज 5 रन का ही योगदान दे सके। उनके अलावा फाफ डू प्लेसिस (5) भी कुछ खास नहीं कर सके।

बता दें कि पहली पारी में भारतीय टीम कुल 76.4 ओवर में 187 रन बनाकर सिमट गई। टीम इंडिया ने पहले और दूसरे सत्र में दो-दो विकेट खोए थे, जबकि तीसरे व अंतिम सत्र में उसने अपने बाकी के छह विकेट खो दिए। मेहमान टीम की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। उनके अलावा पुजारा ने 50 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए। मोर्ने मोर्केल, वर्नोन फिलेंडर, लुंगी नगिडी को दो-दो सफलताएं मिलीं। अंदिले फेहुल्क्वायो को एक विकेट मिला।

Live Cricket Score, India vs South Africa 3rd Test Live Score Updates:
-हाशिम अमला अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। अमला ने इसके लिए 98 गेंदें खेलीं। वहीं फिलेंडर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

–साउथ अफ्रीका को 47.2 ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्विंटन डि कॉक के रूप में झटका लग चुका है। क्विंटन 8 रन के स्कोर पर अपना कैच पार्थिव पटेल को थमा बैठे। ये जसप्रीत बुमराह का मैच में दूसरा विकेट है। साउथ अफ्रीका- 129/6 (48.3)

-साउथ अफ्रीका पहली अभी भारत से 74 रन पीछे है और उसके 5 विकेट गिर चुके हैं। अगर भारत जल्द 2 विकेट चटका ले तो वो मैच में अपना पकड़ बना सकता है। हाशिम अमला अपने अर्धशतक से महज 2 रन दूर हैं।

–जसप्रीत बुमराह की गेंद पर डू प्लेसिस क्लीन बोल्ड हो चुके हैं। इसी के साथ भारत को पांचवीं सफलता मिली। साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। साउथ अफ्रीका- 107/5 (41.4)

-साउथ अफ्रीका 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे कर चुका है। हाशिम अमला अपने अर्धशतक से महज 9 ही रन दूर हैं लेकिन इसी बीच भुवनेश्वर कुमार ने जोरदार अपील की। अंपायर ने अपनी उंगली उठाई मगर रीप्ले में अमला नॉट आउट नजर आए। साउथ अफ्रीका- 107/4 (41)

–भारत को चौथी सफलता मिल चुकी है। भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एबी डी विलियर्स क्लीन बोल्ड हुए। डी विलियर्स ने टीम के खाते में महज 5 रन का ही योगदान दिया। ये भारत के लिए बड़ा विकेट है। मैदान पर डू प्लेसिस आ चुके हैं। साउथ अफ्रीका- 93/4 (37)

-दूसरा सत्र शुरू हो चुका है। साउथ अफ्रीका की ओर से एबी डी विलियर्स और हाशिम अमला क्रीज पर आ चुके हैं। भारतीय टीम पर लीड का खतरा मंडरा रहा है।

-पहला सेशन खत्म हो चुका है। साउथ अफ्रीका को इस सत्र में दो झटके लगे। टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। भारत को मैच में वापसी करने के लिए अगले सेशन में 3-4 विकेट चटकाने होंगे।

–साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लग चुका है। कगीसो रबाडा, इशांत शर्मा की गेंद पर अजिंक्य रहाणे को अपना कैच थमा बैठे। साउथ अफ्रीका ने 80 रन पर अपना तीसरा विकेट खो दिया है। पांचवें नंबर पर डी विलियर्स मैदान पर आ चुके हैं।

-हाशिम अमला बेहद संभलकर खेलते दिख रहे हैं। अमला ने 27 गेंदों में 9 रन बना लिए हैं। वहीं कगीसो रबाडा 11 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। भारत को इस सेशन 1-2 और विकेट निकालने की जरूरत है। साउथ अफ्रीका- 41/2 (22.2)

–टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिल चुकी है। डीन एल्गर, भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल को अपना कैच थमा बैठे। साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट चुकी है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हाशिम अमला क्रीज पर आ चुके हैं। साउथ अफ्रीका- 16/2 (13)

-भारत पहले ही सत्र में जल्द से जल्द नाइट वॉचमैन कगीसो रबाडा को पवेलियन लौटाना चाहेगा। कगीसो फिलहला 26 गेंदों में 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना चुका है।

– भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे दिन गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की। पहले ओवर में भुवी ने बेहतरीन सीम पोजिशन का इस्‍तेमाल करते हुए डीन एल्‍गर को छकाया। दूसरे दिन का पहला ओवर मेडन रहा।

– दूसरे दिन, भारत की नजरें दक्षिण अफ्रीकी टीम को जल्‍द से जल्‍द समेटने की होगी। भारतीय टीम को इतिहास से सबक लेना होगा। 2006 में इसी मैदान पर टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 84 रन पर समेट दिया था। वांडरर्स की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार रही है और इस टेस्‍ट में भी ऐसा ही देखने को मिला है। भारतीय गेंदबाजों के लिए एबी डिविलियर्स और दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस का विकेट बेहद अहम रहेगा। इस श्रृंखला में इन्‍हीं दो बल्‍लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम किया है।

– भारतीय टीम पहली पारी में 187 रन पर सिमट गई लेकिन पुजारा के अनुसार यह पहली पारी का प्रतिस्पर्धी स्कोर था। पुजारा ने सुपरस्पोर्ट से कहा, ‘‘यह उतना ही अच्छा स्कोर है जैसा सामान्य पिच पर 300 रन बनाना। मैंने अभी तक जितनी मुश्किल पिचों पर बल्लेबाजी की है, निश्चित रूप से यह उनमें से एक थी। केपटाउन में पहले टेस्ट में मिली पिच की तुलना में यह काफी कठिन थी।’’

SI News Today

Leave a Reply