Sonam's marriage
सलमान खान तो आजकल हर तरफ छाए हुए हैं. एक खबर है जो कि सोनम कपूर के रिसेप्शन से जुड़ी हुई है. सलमान, अर्जुन, रणवीर, करण और अनिल कपूर सभी सितारों ने डांस के साथ जमकर मस्ती की. लेकिन इसके अलावा एक और वीडियो भी सामने आया जिसमें सलमान बहुत ही अलग नजर आए, वो भी बोनी कपूर की वजह से.
बोनी ने चूमा सलमान का माथा
पार्टी तो सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की चल रही थी लेकिन माहौल कोई और ही लूट रहा था. हम बात कर रहे हैं बजरंगी भाईजान सलमान खान के बारे में. सलमान ने तो अपने डांस और सिंगिंग से सबको अपना दीवाना बना ही दिया. उन्होंने न सिर्फ अनिल कपूर के साथ डांस किया बल्कि शाहरुख खान के साथ मिलकर अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर के लिए एक गाना गाकर उनकी खिंचाई भी की. और अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छा रहा है जिसमें सलमान खान के माथे को चूमते हुए नजर आ रहे हैं बोनी कपूर. सलमान के पहुंचते ही बोनी आगे बढ़े और उनसे बड़े ही प्यार से मिले और उनके माथे को चूमकर उनका स्वागत किया.
सलमान के आते ही पार्टी की रौनक बढ़ी
जैसे ही सलमान खान सोनम की पार्टी में पहुंचे तो जैसे माहौल ही बदल गया. उन्होंने अपने नाच-गाने से सबका मन मोह लिया. सोनम और आनंद भी उनके इस रूप को देखकर चौंक से गए. लेकिन साथ ही एंजॉय भी किया.