Monday, December 16, 2024
featured

‘ओह माई गॉड’ के तेलगु रीमेक में साउथ के सुपरस्‍टार वेंकटेश आ रहे हैं नजर…

SI News Today

बॉलीवुड में साउथ इंडियन फिल्‍मों के रीमेक का काफी चलन है. अक्षय कुमार, सलमान खान और आमिर खान से लेकर बड़े-बड़े सितारे साउथ इंडियन फिल्‍मों के रीमेक बना बॉक्‍स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. ‘सिंघम’, ‘राउडी राठौर’, ‘रेड्डी’, ‘भूल भुलैया’, ‘वॉन्‍टेड’ जैसी कई फिल्‍में हैं, जो साउथ की फिल्‍मों का रीमेक हैं. लेकिन इन दिनों यूट्यूब पर रिलीज हुई फिल्‍म ‘गोपाला गोपाला’ धमाल मचा रही है. दरअसल यह फिल्‍म हिंदी में बनी परेश रावल और अक्षय कुमार स्‍टारर फिल्‍म ‘ओह माई गोड’ का तेलगु रीमेक है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह फिल्‍म गोल्‍डमाइन्‍स मूवीज द्वरा यूट्यूब पर रिलीज की गई है.

भले ही परेश राव स्‍टारर फिल्‍म ‘ओह माई गोड’ कितनी ही बार लोगों ने देखी हो, लेकिन साउथ के सुपरस्‍टार वेंकटेश डग्‍गूबती की इस फिल्‍म ने यूट्यूब पर धूम मचा दी है. ‘गोपाला गोपाला’ तेलगु में बनायी गई है, लेकिन इसका हिंदी डब वर्जन यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इन दोनों फिल्‍मों में कहानी के अलावा एक और चीज है, जो आपको समान नजर आएगी. वह हैं एक्‍टर मिथुन चक्रवर्ती, तो इस फिल्‍म में भी अपने उसी किरदार में नजर आएंगे. दो दिन पहले ही यूट्यूब पर रिलीज हुई इस फिल्‍म को अभी तक 37 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं.

बता दें कि परेश रावल की फिल्‍म ‘ओह माई गोड’ 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्‍म में परेश रावल और अक्षय कुमार मुख्‍य भूमिका में नजर आए थे. अक्षय कुमार ने इस फिल्‍म में भगवान कृष्‍ण का किरदार किया था, जबकि परेश रावल एक ऐसे व्‍यापारी कांजीलाल मेहता के किरदार में थे, जो ईश्‍वर पर भरोसा नहीं करता है. वहीं साउथ में बनी इस फिल्‍म में परेश रावल के किरदार में एक्‍टर वेंकटेश डग्‍गुबती नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी पत्‍नी के किरदार में एक्‍ट्रेस श्रेया सरन नजर आ रही हैं. इस फिल्‍म में अक्षय कुमार के किरदार में एक्‍टर पवन कल्‍याण नजर आ रहे हैं.

SI News Today

Leave a Reply