श्रीदेवी के निधन से सबसे ज्यादा अगर किसी को धक्का लगा है तो वो है उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर. लेकिन अब धीरे-धीरे दोनों अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. जाह्नवी ने तो अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है लेकिन उनकी छोटी बहन खुशी कपूर को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है.
खुशी मॉडलिंग में बनाना चाहती हैं करियर
जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर को फिल्मों में कोई भी रुचि नहीं है. लेकिन उनके बारे में एक रिपोर्ट सामने आई है कि वो फिल्मों की बजाय मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं. उन्हें मॉडलिंग में काफी रुचि है और वो इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाना चाहती हैं. एक रिपोर्ट की अगर मानें तो उन्हें इंटरनेशनल मॉडलिंग में काफी इंटेरेस्ट है.
फिलहाल पढ़ाई में बिजी हैं खुशी
अभी खुशी महज 17 साल की ही हैं और वो इन दिनों अपनी पढ़ाई पूरी करने में बहुत ही बिजी हैं. एक बार उनकी पढ़ाई अगर कंप्लीट हो जाए तो वो मॉडलिंग की ट्रेनिंग लेने के लिए विदेश जा सकती हैं. वैसे भी अक्सर खुशी को नए-नए तरीके के कपड़े और अपने परिवार के साथ पार्टियों में या छुट्टियां मनाते हुए देखा जाता है.