Story of father and daughter’s emotional relationships is funnier: film review
#fanneykhan #AishwaryaRaiBachchan #BollywoodActress #BollywoodNews #Fanneykhanreview #AnilKapoor #RajkummarRao #MovieReview #AishwaryaRai
ऐश्वर्या राय, राजकुमारी राव और अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खां आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. निर्देशक अतुल मांजरेकर ने लगभग 11 साल तक निर्माता निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा को असिस्ट किया है. अब राकेश ने अतुल को फन्ने खां डायरेक्ट करने का मौका दिया, जिसकी स्क्रिप्ट पर काफी समय से काम चल रहा था. यह बेल्जियम की फिल्म ‘एवेरीबडी इज फेमस’ से प्रेरित यह हिंदी फिल्म है. ट्रेड पंड़ितों के अनुसार फन्ने खां पहले दिन 10 करोड़ के आस-पास कमाई कर सकती है.
डायरेक्टर: अतुल मांजरेकर
स्टारकास्ट: अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार राव, दिव्या दत्ता, पीहू संद, करन सिंह छाबरा
अवधि: 2 घंटा 11 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 2.5 स्टार
इस फिल्म में पिता-बेटी के प्यार को जबरदस्त तरीके से दिखाया गया है. फिल्म में अनिल कपूर अपनी बेटी के सपनों को पूरा करना चाहते हैं और बेबी सिंह यानि ऐश्वर्या राय की तरह मशहूर सिंगर बनते देखना चाहते हैं. अनिल कपूर की आर्थिक स्थिति सही ना होने की वजह से बेटी के सपनों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. वहीं फिल्म में ऐश्वर्या एक फेमस सिंगर का रोल प्ले कर रही हैं, जिसकी तरह अनिल कपूर की बेटी बनना चाहती हैं. अनिल की लता मंगेशकर के गाने खूब पसंद हैं और अपनी बेटी को भी लता जैसा बनाना चाहते हैं लेकिन उनकी बेटी बेबी सिंह जैसी बनना चाहती हैं. अनिल कपूर ने पिता के रूप में बेहतरीन काम किया है. इमोशन के साथ उनकी परिवार और बाकी किरदारों के साथ केमिस्ट्री सटीक जाती है. ऐश्वर्या राय बच्चन का ठीक ठाक रोल है. राजकुमार राव सरप्राइज पैकेज हैं, जो अपनी मौजूदगी बखूबी दर्ज कराते हैं.