जमाना सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स का ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड स्टार किड्स का भी है। आजकल सिर्फ पॉपुलर सेलेब्स के ही फैन्स नहीं होते, स्टार्स किड्स के फैन्स ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर बना दिया है। इसके चलते आए दिन सोशल मीडया पर कभी करीना-सैफ के बटे तैमूर, तो कभी अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी अराध्या की तस्वीरें शेयर होती रहती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती की अगस्त्या नंदा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं।
दरअसल, दोनों स्टार किड्स एक साथ एक तस्वीर में नजर आ रहे हैं। इंटरनेट संसेशन सुहाना खान इस तस्वीर में अमिताभ के नाती यानी श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्या के साथ दिखाई दे रही हैं। सुहाना तस्वीर में हमेशा की तरह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। सुहाना तस्वीर में व्हाइट शर्ट और कूल व्हाइट पैंट में नजर आ रही हैं। वहीं अगस्त्या ने भी व्हाइट टी शर्ट पहनी हुई है। स्टार किड्स जो भी एक्टिविटी करते हैं वह इन दिनों सोशल साइट पर तुरंत वायरल हो जाती हैं और काफी पॉपुलर हो जाती हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ वक्त पहले सुहाना के भाई आर्यन खान और अगस्त्या की बहन नाव्या नवेली नंदा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं। बता दें, सुहाना खान सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरा खान की छोटी बेटी हैं। आर्यन खान और अबराम उनके दो बेटे हैं। वहीं अगस्त्या नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के बेटे हैं। नाव्या नवेली नंदा अगस्त्या की बहन हैं।