Thursday, December 12, 2024
featured

सुरेश रैना ने खेले धोनी से 18 मैच कम! फिर भी टी20 में निकले माही से आगे…

SI News Today

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना अपने असली तेवर में लौटते नजर आ रहे हैं। टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने अपनी ही टीम के बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को रन बनाने के मामले में पछाड़ दिया है। वह भी ऐसे वक्त में, जब रैना ने धोनी से कुल 18 मैच कम खेले हैं। हरफनमौला खिलाड़ी ने यह कारनामा श्रीलंका में चल रही निदास ट्रॉफी के एक मैच के दौरान सोमवार (12 मार्च) को आर.प्रेमदास स्टेडियम में कर दिखाया। रैना ने यहां टीम के छठे विकेट के लिए महज 15 गेंदों में 27 रन बनाए। चौथे नंबर पर टीम की ओर से खेलने वाले रैना के नाम अब टी-फॉर्मेट में 1452 रन दर्ज हो गए हैं, जबकि धोनी के इस खाते में 1444 रन जमा हैं। रैना ने 27 रनों की इस पारी में दो चौके और दो छक्के जड़े थे, जिसके बाद वह अपना विकेट श्रीलंकाई खिलाड़ी नुवन प्रदीप को दे बैठे।

रैना अपने टी-20 करियर में अभी तक 133.70 की स्ट्राइक रेट के साथ एक शतक और चार अर्धशतक जड़ चुके हैं। रैना ने निदास ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई सीरीज के साथ टीम में अपनी वापसी की थी। अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित करने के बाद उन्होंने श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ चल रही त्रिकोणीय सीरीज में भी अपनी जगह पक्की की।

आपको बता दें कि टी-20 क्रिकेट की दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर भी भारतीय खिलाड़ी काबिज हैं। यह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनके नाम 1983 रन दर्ज हैं, जबकि पहले पायदान पर 2271 रनों के साथ न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल जमे हैं। दूसरे नंबर पर उन्हीं की टीम के ब्रेंडन मैकलम काबिज हैं, जिनके नाम 2140 रन हैं।

SI News Today

Leave a Reply