Wednesday, April 9, 2025
featured

‘सूरमा’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन नहीं जमा पाई अपनी धाक!

SI News Today
'Soorma' box office was not deposited on your first day!
   

दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘सूरमा’ ने ठीक-ठाक शुरुआत की है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने देश के बाकी हिस्सों के अलावा उत्तर भारत में अच्छा कारोबार किया है. पंजाब में इस फिल्म को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म ने पहले दिन जितना कलेक्शन किया, उसकी उम्मीद रिलीज से पहले ही की जा रही थी. तापसी और दिलजीत की फिल्म ‘सूरमा’ ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 3.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. फिल्म की रिलीज के पहले दिन इतनी कमाई की उम्मीद भी की जा रही थी. ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े पेश किए हैं. उन्होंने कहा है कि, ‘मॉर्निंग शोज में स्लो के बाद सूरमा ने शाम के शोज में अपनी रफ्तार पकड़ ली. उत्तर भारत में दिलजीत दोसांझ की स्टारडम के चलते फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है. शनिवार और रविवार को फिल्म अच्छे कलेक्शन कर सकती है. फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिल रही है. शुक्रवार को फिल्म ने 3.25 करोड़ का कारोबार किया.’

संदीप सिंह की बायोपिक है ‘सूरमा’
आपको बदा दें कि, दिलजीत की फिल्म ‘सूरमा’ हॉकी लेजेंड संदीप सिंह की बायोपिक फिल्म है. इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों की तरफ से शानदार रेस्पॉन्स मिला है. और तो और दिलजीत दोसांझ को उनकी अदाकारी के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं.

SI News Today

Leave a Reply