सैफ अली खान और करीना कपूर के लाड़ले नवाबजादे तैमूर अली खान की लेटेस्ट फोटोज देखने को मिली है. इन फोटोज में तैमूर अपने गंभीर मूड में नजर आ रहे हैं. तैमूर अपनी नैनी के साथ प्ले स्कूल जा रहे था जब मीडिया ने उन्हें क्लिक कर लिया. इन फोटोज को देखकर लगता है कि तैमूर नाराज हैं और स्कूल जाने के मूड में नहीं हैं. हमेशा हंसते खेलते नजर आनेवाले तैमूर इन पिक्चर्स में सैड दिखाई दे रहे हैं.
रेड कलर की टी शर्ट और वाइट पैंट पहने तैमूर काफी मासूम और खूबसूरत लग रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये पिक्चर्स
तैमूर की पॉपुलैरिटी भी ऐसी है कि उनकी कोई भी फोटोज या वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने में उसे देरी नहीं लगती. इंटरनेट हो या फिर रियल लाइफ तैमूर की फैन फॉलोवींग भी किसी स्टार से कम नहीं हैं. अभी हाल ही में तैमूर अपने पेरेंट्स के साथ राजस्थान छुटियां मनाने गए हुए थे.
यहां तैमूर ने अपने पापा और मम्मी के साथ जमकर एन्जॉय किया. तैमूर अपनी फैमिली के साथ जीप राइड करते हुए नजर आए थे.
बता दें कि सैफ यहां नवदीप सिंह की फिल्म के लिए शूट कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ आर. माधवन और सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी.