बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी और एक्ट्रेस तब्बू जल्द ही फिल्म ‘मिसिंग’ में नजर आने वाले हैं. दोनों की यह फिल्म सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है. इस फिल्म का ज्यादा चर्चा में होने का एक कारण यह भी है कि तब्बू और मनोज बाजपेयी दोनों ही इंडस्ट्री के काफी अच्छे एक्टर्स हैं दोनों ही कंटेट बेस्ड फिल्मों में काम करना पसंद करते हैं. अब जब दोनों इस फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं तो दर्शकों के लिए फिल्म को लेकर उम्मीदें काफी बड़ जाती हैं. बता दें, इस फिल्म को मनोज बाजपेयी द्वारा ही प्रोड्यूस किया गया है.
बता दें, इस फिल्म में तब्बू और मनोज बाजपेयी के अलावा अनु कपूर भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लगता है कि इसकी कहानी एक शादीशुदा जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है जिनका एक 3 साल का बच्चा खो जाता है. इसके बाद पुलिस इसकी तहकीकात शुरू करती है और दोनों की जिंदगी के राज सामने आने लगते हैं. फिल्म में अनु कपूर पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
बता दें, दोनों की यह फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन मुकुल अभयंकर द्वारा किया गया है. अपनी इस फिल्म को लेकर मनोज बाजपेयी काफी उत्साहित हैं और उन्होंने मीडिया से बात-चीत के दौरान कहा, मैं चाहता हूं कि इस फिल्म को कमर्शियल रिलीज मिले, जिससे इसे ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग मिल सके. उन्होंने आगे कहा, तब्बू मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं और उन्होंने फिल्म में अच्छा काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बतौर प्रोड्यूसर यह मेरी पहली फिल्म है इसलिए मुझे इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं.