‘जुड़वा-2’, ‘नाम शबाना’ और ‘पिंक’ जैसी फिल्मों से बेहद समय में ही अभिनेत्री तापसी पन्नू अलग पहचान बना चुकीं हैं। तापसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वूमनिया’ को लेकर चर्चा में हैं। तापसी ने जितनी भी फिल्में की दर्शकों ने उनके अभिनय को सराहा, हालांकि इसबार तापसी अपनी किसी फिल्म में एक्टिंग या रोल को लेकर नहीं ब्लकि अपनी एक फोटो के कारण चर्चा में आ गई हैं। तापसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। तापसी की फोटो को देखने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स भड़क उठे और कमेंट्स कर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। तापसी के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह एक चारपाई पर लेटे हुए नजर आ रही हैं।
तापसी ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ”कुछ इस तरह से दिन की शुरुआत हैशटैक वेदर ब्लू हैशटैक अमृतसर।” तापसी फोटो में ग्रे कलर की टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर के साथ रेड कलर की जैकेट में नजर आ रही हैं। तापसी चारपाई पर शूज पहन कर लेटी हुई नजर आ रही हैं। तापसी ने सिर पर अपना एक हाथ रखा हुआ है। तापसी को चारपाई पर शूज पहने हुए देखकर फैंस भड़क उठे और कमेंट्स कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, खाट पर जूते पहनकर नहीं सोते मैडमजी, वहीं कुछ लोगों ने लिखा, चारपाई पर बूट पहनकर फोटो खिंचवा रही हो, वहीं कुछ लोगों ने लिखा, जूते उतारने की सलाह दी। वहीं कुछ इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, अब खटिया को भी नेशनल अवॉर्ड मिल जाएगा।
तापसी पन्नू और कृति सेनन को फिल्म ‘वुमनिया’ के लिए फाइनल कर लिया गया है। तापसी ने फिल्म की शूटिंग भी शुरु कर दी है। फिल्म में तापसी एक शूटर के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म ‘वुमनिया’ की कहानी दो शूटर्स की जिंदगी और उनकी सक्सेस पर आधारित है। तापसी फिलहाल अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ कर रही हैं। तापसी फिल्म पिंक में अपान पावरफुल अवतार दिखा चुकी हैं। फिल्म में तापसी के साथ महानायक अमिताभ बच्चन नजर आ चुके हैं। फिल्म ‘पिंक’ में दर्शकों ने तापसी के अभिनय को सराहा था।