भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच मैदान में हुई क्रिकेट कॉन्ट्रोवर्सी तो सबने देखी है लेकिन इस बार अफरीदी और गंभीर का सामना सोशल मीडिया पर भी हो गया है। जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर अफरीदी ने एक ट्वीट किया था, जिस पर चुटकी लेते हुए गंभीर ने अलग ही अंदाज में अपनी बात कही है।
अफरीदी ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर कहा,‘भारत अधिकृत कश्मीर में मौजूदा स्थिति बहुत ही चिंताजनक है। उनकी स्वतंत्रता और आवाज दबाने के लिए बेगुनाह लोगों को मारा जा रहा है। यूनाइटेड नेशन्स कहां है और इसे रोकने के लिए वो कुछ कर क्यों नहीं रहा?’
इसके जवाब में गंभीर ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘हमारे कश्मीर और यूएन को लेकर अफरीदी के ट्वीट पर मीडिया ने रिएक्शन लेने के लिए मुझे फोन किया था। इस पर कुछ कहने के लिए है ही क्या? अफरीदी केवल यूएन के बारे में कह रहे हैं और उनकी डिक्शनरी के मुताबिक वो अंडर-19 है। मीडिया रिलैक्स हो सकता है क्योंकि अफरीदी नो बॉल पर लिए विकेट की खुशी मना रहे हैं।’