टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में परिधि के किरदार में नजर आ चुकी एक्ट्रेस लवलीन कौन सासन ने सगाई कर ली है. लवलीन ने अपनी सगाई का ऐलान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है. लवलीन कौर ने बेंगलुरू के एक व्यापासी कौशिक कृष्णमूर्ति से सगाई की है.
लवलीन की सगाई पूरी तरह से साउथ इंडियन अंदाज में हुई है. वह अपनी सगाई के लिए दिन खूबसूरत कांजीवरम साड़ी में नजर आईं. आप भी देखें उनकी सगाई के यह खूबसूरत तस्वीरें.
खबर है कि लवलीन और कौशिक की शादी का दूसरा फंक्शन काफी ग्रैंड होने वाला है. इसमें लगभग 1000 से ज्यादा लोग इस फंक्शन का हिस्सा बनेंगे.