Sunday, April 27, 2025
featured

‘मुल्क’ पर मंडरा रहे है संकट के बादल, सेशन कोर्ट ने रिलीज पर लगाया स्टे…

SI News Today
The crisis clouds, the Court of Justice stays on the release ...

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘मुल्क’ एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार मुंबई की सेशन कोर्ट ने इस फिल्म पर स्टे लगा दिया है. जिसे सुनवाई के बाद ही हटाया जा सकेगा और उसके बाद ही ये फिल्म रिलीज हो पाएगी. 2 अगस्त को इस आदेश पर सुनवाई होनी है. दरअसल, फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है. कुछ वक्त पहले अनुभव को भी सोशल मीडिया पर काफी निशाना बनाया गया था और कहा जा रहा था कि इस फिल्म में दाउद इब्राहिम का पैसा लगा है. जिसके बाद अनुभव ने एक लंबा-चौड़ा ट्वीट करके लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर किया था.

फिल्म में लगा है दीपक और कमल मुकुट का पैसा
अनुभव सिन्हा ने अपने पोस्ट किए गए लेटर में लिखा था कि, ‘इसमें श्रीमान् दीपक मुकुट और उनके पिता कमल मुकुट का पैसा लगा हुआ है, जो व्यवसाय के दिग्गज हैं. मेरा हर पोस्ट ‘मुल्क’ के बारे में नहीं है. हम फिल्म के प्रचार में करोड़ों खर्च कर रहे हैं. इसे बनाने में हमने इससे भी ज्यादा खर्च किए.’

SI News Today

Leave a Reply