जोधपुर के एक गैंगस्टर ने सलमान खान को मारने की धमकी दी है. हमारे सहयोगी चैनल की खबर के अनुसर राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान सलमान खान को मारने की धमकी दी है. इस गैंगस्टर ने धमकी देते हुए कहा है कि वह सलमान खान को जोधपुर में ही मारेंगे. एक वीडियो में यह गैंगस्टर धमकी देते हुए नजर आ रहा है. बता दें कि गुरुवार को सलमान खान जोधपुर में ही थे. वह 1998 में काले हिरण को मारने के लिए चल रहे मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश होने के लिए जोधपुर पहुंचे थे.
दरअसल यह घटना तब हुई जब सलमान खान जोधपुर कोर्ट में थे और यह गैंगस्टर भी एक मामले की सुनवाई के लिए पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया जा रहा था. इस गैंगस्टर पर फिरोती मांगने का मामला दर्ज है.
जब विश्नोई को यहां लाया गया तो सलमान खान भी कोर्ट में मौजूद थे. बता दें कि सलमान खान पर यह केस फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान एक काले हिरण का शिकार करने का चल रहा है. इस मामले की आखिरी बहस अदालत में 13 सितंबर को होगी.