Monday, December 16, 2024
featured

पहले ही हफ्ते में टॉप 10 में पंहुचा ये टीवी शो, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस हफ्ते कई बड़े चौंकाने वाले बदलाव आपको टीआरपी रिपोर्ट में देखने को मिलेंगे. जानिए BARC की रेटिंग के हिसाब से बीते सप्ताह कौन से शो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाए.

कुंडली भाग्य
जी टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ को इस हफ्ते भी टीआरपी रेटिंग्स में जबरदस्त फायदा हुआ है. ‘कुंडली भाग्य’ 7578 इम्प्रेशंस के इस हफ्ते भी पिछले हफ्ते की ही तरह पहले पायदान पर काबिज है. जी टीवी के शो ‘कुंडली भाग्य’ में करण और प्रीता का रिश्ता फैन्स को पसंद आ रहा है. इनकी नोक-झोंक और लड़ाइयां दर्शक लगातार एन्जॉय कर रहे हैं. इस शो की रेटिंग्स लगातार बढ़ ही रही हैं.

कुमकुम भाग्य
इस हफ्ते जी टीवी के लोकप्रिय शो ‘कुमकुम भाग्य’ ने छलांग लगाते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. जी टीवी के मशहूर धारावाहिक कुमकुम भाग्य को दर्शक इतना पसंद करते हैं कि हर बार यह टॉप फाइव की लिस्ट में ये शो जरुर शामिल रहता है. शब्बीर आहलुवालिया और स्रिति झा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है. शो को टेलीकास्ट होते काफी वक्त हो गया है लेकिन आज भी ये शो दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल हो रहा है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
इस हफ्ते टीआरपी रेस में सोनी सब के फैमिली कॉमेडी ड्रामा ‘तारक मेहता के उल्टा चश्मा’ को थोड़ा सा घाटा हुआ है और ये तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. लम्बे समय से चला आ रहा यह शो आज भी दर्शकों का पंसदीदा है. आए दिन गोकुलधाम सोसाइटी में जो भी मुश्किलें आती है उससे सोसाइटी के लोग किस तरह साथ मिलकर सामना करते है यह देखना वाकई में दिलचस्प होता है. लोगों को हंसाने के साथ-साथ ही यह शो कुछ ना कुछ सीख भी दे जाता है और यही इस शो का प्लस प्वॉइंट है.

सुपर डांसर 2
सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हो रहे सुपर डांसर के फिनाले की घड़ियां जैसे जैसे नजदीक आ रही है. शो को लेकर दर्शकों की रूचि बढ़ती जा रही है. शो में शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बासु जैसे जजेस के बीच एक से बढ़कर नन्हे डांस के सुपरस्टार्स का परफॉरमेंस दर्शकों को एंटरटेन करता है. इस बार शो को टीआरपी में जबरदस्त फायदा हुआ है और ये चौथे पायदान पर पहुंच गया है.

शक्ति अस्तित्व के एहसास की
कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ के जबरदस्त कांसेप्ट ने शो के शुरुआत से ही दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. शक्ति अस्तित्व के एहसास की में सौम्या और हर्मन की अनोखी और प्यारी लवस्टोरी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. शो में मौजूदा ट्रैक में सौम्य के लिए हरमन के कुछ भी कर गुजरने की चाहत ने इस शो को इस हफ्ते टीआरपी रेस में पांचवें पायदान पर काबिज है.

यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप शोज की लिस्ट.
कुंडली भाग्य (जी टीवी) 7578
कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 6483
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सब टीवी) 6186
सुपर डांसर चैप्टर 2 (सोनी टीवी) 5919
शक्ति – अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) 5783
राइजिंग स्टार 2 (कलर्स)5694
ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस) 5526
उड़ान (कलर्स) 54795
इश्क शुभान अल्लाह (जी टीवी) 5346
इश्क में मरजावां (कलर्स) 5079
ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस) 5051
निमकी मुखिया (स्टार भारत) 4459
क्या हाल मिस्टर पांचाल (स्टार भारत) 4438
तू सूरज मैं सांझ पियाजी (स्टार प्लस)4239
लाडो वीरपुर की मर्दानी (कलर्स) 4144
तू आशिकी (कलर्स) 4103
पिया अलबेला (जी टीवी) 4086
आपके आ जाने से (जी टीवी) 3867
इश्कबाज (स्टार प्लस)3785
जीजी मां (स्टार भारत) ३४१९

यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप चैनल्स की लिस्ट.
000s इम्प्रेशंस शहरी क्षेत्र
कलर्स 402271
स्टार भारत 360976
जी टीवी 359360
सोनी टीवी 334381
स्टार प्लस 310570
सब टीवी 301079
सोनी पल 215880
जी अनमोल 184243
स्टार उत्सव 177411
रिश्ते 136797

SI News Today

Leave a Reply